Skip to main content

Hanumanasana

हनुमानासन

 

Hanumanasana (Sanskrit: हनुमानासन) or Monkey Pose is a seated asana in modern yoga as exercise. It is the yoga version of the front splits.

Etymology and origins

The name comes from the Sanskrit words Hanuman (a divine entity in Hinduism who resembles a monkey) and asana (posture), and commemorates the giant leap made by Hanuman to reach the Lankan islands from the mainland of India.

The pose is not described in the medieval hatha yoga texts. It appears in the 20th century in diverse traditions of modern yoga, such as in Swami Yogesvarananda's 1970 First Steps to Higher Yoga (as Vikatasana), in the Ashtanga Vinyasa Yoga of Pattabhi Jois, in Swami Satyananda Saraswati's 2003 Asana Pranayama Mudra Bandha,[ and in B. K. S. Iyengar's 1966 Light on Yoga.

Description
Hanumanasana is an advanced pose (rated 36 out of 64 by B. K. S. Iyengar). The pose is approached from a kneeling position, stretching one leg forwards, the other straight back, supporting the body on the hands until the full pose is mastered. The hands may then be placed in prayer position (Anjali Mudra). Finally the arms may be stretched above the head, the palms together. Iyengar states that to reach the full pose, one must make "several attempts each day" and be prepared to work at it for "a long time".


हनुमानासन को मंकी पोज (Monkey pose) भी कहते हैं। इस योग मुद्रा में बजरंगबली की मुद्रा में शरीर को मोड़ा जाता है। इस आसन की प्रारंभिक मुद्रा थोड़ी चुनौतीपूर्ण होती है क्योंकि इसमें शरीर को लचीला भी करना होता है। यह आसन जमीन पर आराम से बैठकर किया जाता है और लगातार सांस लेने और छोड़ने का भी अभ्यास किया जाता है। महिलाओं के लिए यह आसन बेहद लाभकारी होता है।

यूं करें हनुमानासन

सबसे पहले जमीन पर बैठ जाएं। अपने दोनों पैरों को आगे-पीछे (दो अलग दिशाओं) फैलाकर बैठें। दोनों पैर के घुटने एक-दूसरे से अलग हों। दाहिना पैर आगे की ओर रखें एवं बायां पैर पीछे की ओर फैलाएं। अब गहरी सांस लें। सांस छोड़ें और अपने धड़ को आगे की तरफ झुकाएं। इस दौरान आपकी उंगलियां जमीन से छूनी चाहिए। अब अपने बाएं घुटने को इस तरह से पीछे की ओर रखें कि आपका दाहिना पैर आगे की ओर जमीन को छुए। इस मुद्रा में आने के बाद अपनी भुजाओं को अपने सिर से ऊपर उठाएं। दोनों हथेलियों को जोड़ें। अपनी भुजाओं को जितना संभव हो ऊपर की ओर ले जाएं। हल्का सा धड़ और हथेलियों को पीछे की ओर झुकाएं। इस दौरान सामान्य रूप से सांस लेते रहें। जितनी देर तक आप इस मुद्रा में सहज तरीके से रह सकते हैं, रहने की कोशिश करें। फिर पहले की अवस्था में आ जाएं।

हनुमानासन के फायदे

  • प्रतिदिन हनुमानासन करने से शरीर के अंदर जमा हानिकारक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। पेट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। पाचन क्रिया दुरुस्त होता है।
  • प्रेगनेंसी में इसे करना फायदेमंद है। यह प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को कम करता है। इससे बच्चे को जन्म देने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। गर्भावस्था के पहली तिमाही में इसका अभ्यास करने से बच्चे को जन्म देने में अधिक परेशानी नहीं होती है।
  • इसके नियमित अभ्यास से साइटिका के दर्द से राहत मिलती है। यह आसन कूल्हों की मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है।

वजन कम करने के लिए रोज करें ये 3 आसन

  • रात में नींद नहीं आती तो इसका अभ्यास नियमित रूप से करें। इसे करने के दौरान सांस लेने और छोड़ने की प्रक्रिया से स्ट्रेस और चिंता कम होती है। मस्तिष्क को राहत प्रदान करता है इसलिए नींद की समस्या दूर करने में यह आसन कारगर है।
  • इससे शरीर में रक्त प्रवाह बढ़ता है। पैरों और कूल्हों में भी खून का प्रवाह बेहतर होता है। जिन लोगों के शरीर में खून का प्रवाह सही से नहीं होता, उन्हें इसका अभ्यास जरूर करना चाहिए।
  • इसे करने से शरीर के ऊपरी हिस्से की एक्सरसाइज होती है। यह पेट की मांसपेशियों को टाइट बनाता है। अतिरिक्त चर्बी को घटाता है। पेट, नितंबों और जांघों के फैट को कम करने में यह आसन बहुत फायदेमंद है।