International Day of Yoga @ Hungary

  • Hungary
  • 7th International Day of Yoga 2021

Glimpses of the successful #InternationalDayofYoga2021 held at #athleticcentre #margaretisland by Embassy of India 🇮🇳 in Hungary 🇭🇺. Inaugurated my Dy Mayor of Budapest & Amb Kumar Tuhin many enthusiastic yoga practitioners & students turned up in good numbers to celebrate #IDY2021 #yogaforwellness . Yoga Teachers Földiné Irtl Melinda and Anita Révai-Bere YOGA led the #CommonYogaProtocol with brand ambassador for #yoga Bozó Andrea .

सिद्धासन

आसनों में सिद्धासन श्रेष्ठ है। सिद्धासन को संपूर्ण मुद्रा के रूप में भी जाना जाता है। यह एक शुरुआती स्तर की योग स्थिति है। इसका का नाम दो शब्दों से मिलकर बना है सिद्ध का अर्थ है परिपूर्ण या निपुण, और आसन का अर्थ है मुद्रा। सिद्धासन के अभ्यास से आप आसनो में सुधार कर सकता है। जिस प्रकार केवल कुम्भक के समय कोई कुम्भक नहीं, खेचरी मुद्रा के समान कोई मुद्रा नहीं, नाद के समय कोई लय नहीं; उसी प्रकार सिद्धासन के समान कोई दूसरा आसन नहीं है।

International Day of Yoga was celebrated at @iccr_tashkent in presence of Uzbek Yoga enthusiasts

  • Uzbekistan
  • 7th International Day of Yoga 2021

7th International Day of Yoga was celebrated at @iccr_tashkent in presence of #Uzbek Yoga enthusiasts. Prizes and certificates of appreciation to Yoga Quiz winners were distributed by Ambassador @manishprabhat06 .
 

International Day of Yoga @ Venezuela

  • Venezuela
  • 7th International Day of Yoga 2021

Hon. Consul, Curacao organized  celebration of International Day of Yoga with a gathering including former health Minister and some kids with Yoga Instructor Mr. Jay Devnani
*****
El Cónsul Honorario de Curazao organizó la celebración del Día Internacional del Yoga con una reunión que incluyó al exministro de salud y algunos niños con el instructor de yoga Sr. Jay Devnani

Celebrating IDY2021 in the city of Houston

  • United States of America
  • 7th International Day of Yoga 2021

Celebrating #IDY2021 in the city of Houston.
Glimpses of the #InternationalDayOfYoga   program organized at Buffalo Bayou Park, Houston.
#BeWithYogaBeAtHome     
#YogaForWellness 
India in USA (Embassy of India, Washington DC) Ministry of External Affairs, Government of India Ministry of AYUSH, Government of India
 

“योग विज्ञान है” – ओशो

 योग विज्ञान है, विश्वास नहीं। योग की अनुभूति के लिए किसी तरह की श्रद्धा आवश्यक नहीं है। योग का इस्लाम, हिंदू, जैन या ईसाई से कोई संबंध नहीं है। 

जिन्हें हम धर्म कहते हैं वे विश्वासों के साथी हैं। योग विश्वासों का नहीं है, जीवन सत्य की दिशा में किए गए वैज्ञानिक प्रयोगों की सूत्रवत प्रणाली है। इसलिए पहली बात मैं आपसे कहना चाहूंगा वह यह कि  योग विज्ञान है, विश्वास नहीं। योग की अनुभूति के लिए किसी तरह की श्रद्धा आवश्यक नहीं है। योग के प्रयोग के लिए किसी तरह के अंधेपन की कोई जरूरत नहीं है।

नास्तिक भी योग के प्रयोग में उसी तरह प्रवेश पा सकता है जैसे आस्तिक। योग नास्तिक-आस्तिक की भी चिंता नहीं करता है। विज्ञान आपकी धारणाओं पर निर्भर नहीं होता; विपरीत, विज्ञान के कारण आपको अपनी धारणाएं परिवर्तित करनी पड़ती हैं। कोई विज्ञान आपसे किसी प्रकार के बिलीफ, किसी तरह की मान्यता की अपेक्षा नहीं करता है। विज्ञान सिर्फ प्रयोग की, एक्सपेरिमेंट की अपेक्षा करता है।