पतंजलि में डिप्रेशन की दवा
योग के आसन दूर कर सकते हैं डिप्रेशन
Anand
Thu, 08/Jun/2023 - 13:40
अक्सर किसी को खोने या जीवन में छोटी-बड़ी घटनाएं घटने से हम डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। कई बार हम लंबे समय तक इसे नजरंदाज करते रहते हैं। इस तरह ना तो हम प्रफेशनली अपना बेस्ट दे पाते हैं और न ही निजी जिंदगी में खुश रह पाते हैं। ऐसा माना गया है कि डिप्रेशन का इलाज योग में भी है। आइए जानें कि किस तरह दिनचर्या से कुछ वक्त निकालकर योग के जरिए हम डिप्रेशन को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं-
- Read more about योग के आसन दूर कर सकते हैं डिप्रेशन
- 2 comments
- Log in to post comments