Skip to main content
हरिकासन को करने की विधि
- किसी समतल स्थान पर कंबल या योग मेट बिछा ले और उस पर बैठ जाए।
- इसके बाद अपने दोनों पैरों को घुटनों के पास से मोड़ ले और उन्हें नितम्ब के पीछे की तरफ ले जाए।
- साथ ही अपने पंजों को आसन के समान बना कर उसके ऊपर बैठ जाए।
- इसके बाद आपस में घुटनों को मिला ले और अपने हाथों की हथेलियों को घुटनो पर रखे, ध्यान रखे की आपके हाथ सीधे रहे ।
- साथ ही छाती, सिर, गर्दन और पीठ को भी एकदम सीधा रखें।
- इस अवस्था में सांसों को सामान्य रखे।
- आपको बता दे की इस आसन की कोई निर्धारित समय सीमा नहीं होती है, आप अपनी क्षमता अनुसार जितना चाहे बैठ सकते है।
हरिकासन को करने के फायदे
- हरिकासन को भोजन के बाद भी कर सकते है।
- हरिकासन को नियमित रूप से करने पर यह पैरो की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
- पाचन क्रिया को सुचारु रूप से चलाने में हरिकासन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
- इस आसन को करने से पेट में होने वाली एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याएं दूर हो जाती है।
- हरिकासन के द्वारा घुटने तथा रीढ़ की हड्डी को मजबूती मिलती है।
- हरिकासन को करते समय ध्यान रखने योग्य बाते
- यदि आपके घुटनो में कोई गंभीर चोट या फिर दर्द है तो इस आसन को नहीं करना चाहिए।