Skip to main content

एकपाद उत्तानासन

एकपाद उत्तानासन करने की विधि-

  1. सर्वप्रथम सीधे चित्त पीठ के बल लेट जाइए हाथों को बिल्कुल शरीर के बराबर रखिए अब धीरे से साँस लेते हुए दायें पैर को( घुटने से सीधा रखते हुए ) 60 डिग्री का कोण बनाते हुए उठाइए और साँस निकालते हुए वापिस लाइए ठीक  इसी तरह  बायें पैर से दोहराईए 
  2. एक बार दायें से और एक बार बायें से 
  3. इसी  तरह 4-5 बार दोहराए

एकपाद उत्तानासन करने की लाभ-

  1. पेट की समस्यायों में लाभकारी 
  2. वायु को नियंत्रित करता है 
  3. अपच में लाभ देता है 
  4. आँतो लिवर व गुर्दों में भी लाभप्रद 
  5. पेट के निचले हिस्से की चर्बी कम करता है
  6. इस आसन से उदर के काफ़ी रोग ठीक होते हैं   

Comments