Skip to main content
सिंहासन करने की विधि-
- सिंहासन करने के लिए सबसे पहले अपने पैरों के पंजों को आपस में मिलाकर उस पर बैठ जाएं।
- फिर दाएं हाथ को दाएं घुटने पर तथा बाएं हाथ को बाएं घुटने पर रखें।
- लंबी सांस लें उसके बाद मुंह द्वारा सांस को छोड़ें।
- अब गर्दन को सामने की ओर झुकाकर ठोड़ी को गले के नीचे लगाएं।
- यदि आपके गर्दन में दर्द हो तो बिना गर्दन झुकाए भी कर सकते हैं।
- सांस लेने और छा़ेडने की क्रिया को दो से पांच बार करें।
- दोनों भौहों के बीच में देखें। इसके बाद अपने मुंह को खोलें और जीभ को बाहर निकालें।
सिंहासन करने की लाभ-
- सिंहासन से आंखों के लिए बहुत अच्छा है।
- इससे आंखों की नसों की कमजोरी की समस्या दूर होती है।
- यह एक तरह का एंटीएजिंग आसन है, जो चेहरे की एक्सरसाइज करने के साथ ही चमक बढ़ाता है और त्वचा को कमसिन बनाएं रखता है।