Hindi
Marathi
एकपाद उत्तानासन

एकपाद उत्तानासन करने की विधि-
- सर्वप्रथम सीधे चित्त पीठ के बल लेट जाइए हाथों को बिल्कुल शरीर के बराबर रखिए अब धीरे से साँस लेते हुए दायें पैर को( घुटने से सीधा रखते हुए ) 60 डिग्री का कोण बनाते हुए उठाइए और साँस निकालते हुए वापिस लाइए ठीक इसी तरह बायें पैर से दोहराईए।
- एक बार दायें से और एक बार बायें से।
- इसी तरह 4-5 बार दोहराए
एकपाद उत्तानासन करने की लाभ-
- पेट की समस्यायों में लाभकारी।
- वायु को नियंत्रित करता है।
- अपच में लाभ देता है।
- आँतो लिवर व गुर्दों में भी लाभप्रद ।
- पेट के निचले हिस्से की चर्बी कम करता है।
- इस आसन से उदर के काफ़ी रोग ठीक होते हैं ।
Aasan
Tags
Comments
- Log in to post comments
एकपाद उत्तानासन | Yoga Exercise for Beginners - Eka Pada Uttanpa
एकपाद उत्तानासन | Yoga Exercise for Beginners - Eka Pada Uttanpada Asana (Leg Raised Pose)