मासिक धर्म के दौरान प्राणायाम
योगासन दिलाए पीरियड्स के दर्द में आराम
Anand
Thu, 08/Jun/2023 - 13:42
कई महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान शरीर, खासतौर कमर में काफी दर्द होता है। इस दर्द को दूर करने के लिये आप योगासनों का सहारा ले सकती हैं। योग के पास हर बीमारी का इलाज है इसलिये इन्हें एक बार जरुर आजमाइये। नियमित तौर पर इन आसनों को करने से आपकी कमर और अन्य हिस्से मजबूत बनेंगे। आसन करने से शरीर के हर हिस्से स्ट्रेच होते हैं तथा खून का संचार अच्छी प्रकार से होने लगता है, जिससे शरीर की थकान, पेट की सूजन, गैस और दर्द आदि दूर होते हैं। आइये जानते हैं कि कौन-कौन से हैं वे योगासन जिन्हें करने से मासिकधर्म का दर्द दूर हो सकता है।
- Read more about योगासन दिलाए पीरियड्स के दर्द में आराम
- Log in to post comments