सर्प आसन
त्रिकोण आसन करें अतिरिक्त चर्बी घटायें
अगर आप कई दिनों से अपने पेट की चर्बी घटाने के लिये परेशान हैं तो आपको रोजाना नियमित तौर पर त्रिकोण आसान करना चाहिये। त्रिकोण आसान से पेट, कमर और कूल्हे की बढ़ी हुई चर्बी घटने लगती है। इसे अगर जल्दी जल्दी किया जाए तो जल्दी लाभ होता है। इसके नियमित अभ्यास से शरीर में लचीलापन बढ़ जाता है, रीढ़ की हड्डी मजबूत बनती है, कंधे और पीठ दर्द दूर होता है, एसिडिटी, गर्दन का दर्द का दूर हो जाता है।
- Read more about त्रिकोण आसन करें अतिरिक्त चर्बी घटायें
- Log in to post comments
गुर्दे और मूत्र विकारों दूर करें धनुरासन
धनुरासन संस्कृत शब्द धनुष का अर्थ है घुमावदार या मुड़ा हुआ? इस आसन को करने से शरीर की आकृति खींचे हुए धनुष के समान हो जाती है, इसीलिए इसको धनुरासन कहते हैं।
आसन विधि :
स्टेप 1- सर्वप्रथम मकरासन में लेट जाएं। मकरासन अर्थात पेट के बल लेट जाएं।
स्टेप 2- ठोड़ी को भूमि पर टिका दें। हाथ कमर से सटे हुए और पैरों के पंजे एक-दूसरे से मिले हुए। तलवें और हथेलियां आकाश की ओर रखें।
स्टेप 3- घुटनों को मोड़कर दाहिने हाथे के पंजे से दाहिने पैर और बाएं हाथ के पंजे से बाएं पैर की कलाई को पकड़ें।
- Read more about गुर्दे और मूत्र विकारों दूर करें धनुरासन
- Log in to post comments