शरीर के अंदर देखने वाला कैमरा तैयार
Anand
Wed, 01/Mar/2023 - 15:24

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कैमरा तैयार कर लिया है जिसके माध्यम से मानव शरीर के पार देखा जा सकता है.
डॉक्टर शरीर के अंदर की जांच करते समय मेडिकल औज़ार इंडोस्कोप का इस्तेमाल करते हैं. ये डिवाइस डॉक्टरों इंडोस्कोपी की प्रक्रिया में मदद के लिए तैयार किया गया है.
अब तक डॉक्टरों को महंगे स्कैन और एक्स-रे पर भरोसा करना पड़ता था.
ये नया कैमरा शरीर के अंदर रोशनी के स्रोत के ज़रिए काम करता है जैसे इंडोस्कोप की लचीली लंबी ट्यूब के अगले सिरे से निकलने वाली रोशनी.
यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग के प्रोफ़ेसर केव धालीवाल ने बताया, 'इस कैमरे में अलग-अलग तरह का काम करने की जबरदस्त क्षमता मौजूद है.'
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन के दौरान शरीर के भीतर किसी डिवाइस का लोकेशन देखना बेहद महत्वपूर्ण है."
url
- Log in to post comments