जटील रोगों का सरल उपाय योग व प्राणायाम: शास्त्री
Anand
Mon, 29/Mar/2021 - 22:02

एक संवाददाता, होडल: कस्बा हसनपुर में माहौली रोड स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में चल रहे साप्ताहिक योग साधना व योग चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन आचार्य अमन सिंह शास्त्री ने योग व प्राणायाम से बीमारियों से दूर रहने के उपचार बताए। उन्होंने कहा कि नियमित योग व प्राणायाम से रोगी सभी रोगों को दूर कर निरोगी हो जाता है। जटिल रोगों का सबसे आसान व सरल उपाय योग व प्राणायाम है। शिविर के इस मौके पर कस्बे के सरपंच संदीप मंगला, महामंत्री नन्नू राम डांगी, सचिन जिंदल, अजय गोयल, मुकेश वशिष्ठ डॉ. रमेश आर्य के अलावा अन्य गणमान्य लोग व गुरुकुल की सैकडों छात्राएं मौजूद थी।