Skip to main content

नियमित योग करे तन-मन को निरोग : दास

पतंजलि योग समिति ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि विधायक चंदन राम दास ने कहा कि योग आदर्श जीवन जीने को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि योग, प्राणायाम और ध्यान से शरीर और मन को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। अच्छे विचारों का भी मन में समावेश होता है। जिससे समाज को अच्छाई देने की प्रेरणा जागती है। स्वराज भवन में पतंजलि के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ विधायक दास और नगरपालिका अध्यक्ष गीता रावल ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में समिति के पांचों संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे। विधायक ने जिले को योगमय बनाने के लिए समिति के कार्यकर्ताओं की सराहना की। उनकी मेहनत और समर्पण को समाज के लिए आदर्श बताया। पालिकाध्यक्ष रावल ने कहा कि नगर से लेकर गांव तक योग की लहर चल रही है। जिसमें योग समिति का अहम रोल है। उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृत्ति से दूर होकर योग व प्राणायाम को महत्व देने को कहा। कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति और योग से उसका समाधान विषय पर विचार गोष्ठी हुई। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। समाज से नशे को मिटाने के लिए वृहद जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। समापन वैदिक हवन यज्ञ के साथ हुआ। इस मौके पर कमलेश मेहता, देव मुनि महाराज, ईओ राजदेव जायसी, केशवानंद जोशी, प्रवीण सिंह दफौटी, नंदन नेगी, भुवन कैड़ा, त्रिलोक शाही, केवलानंद जोशी, हरीश बिष्ट, किशन दानू, नीलम रावत, चंचला पाठक, तारा जोशी, नीमा पांडे, चंद्रा उपाध्याय, नेहा, कान्ति, माया, ममता दोसाद, पूजा आदि मौजूद रहे। बच्चों ने किए रंगारंग कार्यक्रमपतंजलि के स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना सहित रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में नेशनल मिशन इंटर कॉलेज, जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल, बाल विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, ग्रीन वैली, हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी आदि के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई। विजेता बच्चों को आकर्षक पुरस्कार और मिष्ठान वितरण किया गया।