योग भगाए रोगः तनाव और डिप्रेशन में घिरी पुलिस लगा रही है आसन

साप्ताहिक छुट्टी नहीं मिलने से तनाव में चल रही भोपाल पुलिस ने अब योग का सहारा लिया है. पुलिस लाइन में अधिकारी और कर्मचारी ने सामूहिक योग किया. डीआईजी संतोष कुमार सिंह भी इस आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने भी योग किया.
डीआईजी संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ मौजूद सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने योग के कई आसन किए. आपको बता दें कि तनाव के चलते कई पुलिसकर्मी आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं विधानसभा में भी एक सवाल के जबाव में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने माना है कि पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं. साथ ही डीजीपी ने मानसिक तनाव की बात कही थी.
इस तनाव की वजह से ही कई बार पुलिसकर्मी बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में पुलिस को तनाव मुक्त करने के लिए डीआईजी ने पुलिस लाइन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया.
प्रदेश में पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त करने के लिए कई प्रयास अलग-अलग स्तर पर किए जा रहे है. इसमें कुछ जिलों में पुलिसकर्मियों को बर्थडे और शादी की सालगिरह पर एक दिन की छुट्टी का प्रावधान किया गया है.