योग में बच्चों ने करतब दिखाए

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, पलवल की ओर से सुभाषद्र बोस स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल अधिकारी बीरेंद्र सिंह ने किया। प्रतियोगिता लड़के व लड़कियों के वर्ग मे 8 से 12, 12 से 15, 15 से 19 तथा 19 से 25 आयुवर्ग में कराई गई।
प्रतियोगिता में पलवल के भिन्न-भिन्न शिक्षण संस्थानों से लगभग 200 लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन रामलोटन, योग प्रशिक्षक की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रामजीत, पवन कुमार, शिवराम, जिलेसिंह, नवीन तथा राजबाला का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को गुरमेश आर्य, महेश अग्रवाल, द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 400 रुपये, द्वितीय को 300 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 200 रुपये इनाम देकर सम्मानित किया गया। लड़कियों मे 8 से 12 आयुवर्ग मे वर्षा प्रथम, निष्ठा द्वितीय तथा मोनिका व लवली ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12 से 15 आयुवर्ग मे कोमल शर्मा प्रथम द्वितीय तथा सुवर्चा तृतीय रही। 15 से 19 आयुवर्ग में पिंकी प्रथम, रेनुबाला द्वितीय तथा आयूषी व ज्योति तृतीय रही। 19 से 25 आयुवर्ग में ऊषा प्रथम, राजबाला द्वितीय तथा नीलम व सपना तृतीय स्थान पर रहे। लड़कों के वर्ग में 8 से 12 आयुवर्ग में जयेंद्र प्रथम, मनोज द्वितीय तथा मीत बघेल तृतीय रहे। 12 से 15 आयुवर्ग मे ध्रुव प्रथम, रोहित द्वितीय तथा नितिन चौधरी तृतीय रहे। 15 से 19 आयुवर्ग में राहुल प्रथम, देशराज द्वितीय तथा दुष्यंत तृतीय रहे। 19 से 25 आयुवर्ग मं परवीन प्रथम, अजय द्वितीय तथा ओमबीर तृतीय रहे।