Skip to main content

वायरल हुए 'चक दे गर्ल' के योगा

दस साल पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में हॉकी कैप्टन विद्या शर्मा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवडे भले ही फिल्मों में कोई खास कमाल न दिखा पाई हो। लेकिन उनकी खूबसूरत और टोंड फिजिक लोगों के लिए किसी इंस्प्रेशन से कम नहीं है। जी हां, 44 साल की उम्र में भी विद्या किसी यंग गर्ल की तरह फिट हैं। जिसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत का हाथ है।