Skip to main content

अद्भुत: साढ़े 3 साल की बच्चे की मां ने किया लगातार 170 घंटे तक योग

कविता ने 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे से योग करना शुरू किया और 5 दिन बाद लगातार योग करते हुए 28 दिसंबर को सबसे लंबे योग मैराथन का रेकॉर्ड तोड़ा। कविता ने 28 दिसंबर की देर रात 2 बजे के करीब योग का रेकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद कविता यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे भी योग जारी रखने की ठानी और 30 दिसंबर तक लगातार 170 घंटे योग करते हुए नया वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। अपनी इस उपलब्धि पर कविता का कहना है कि उनका लक्ष्य रेकॉर्ड तोड़ने या बनाने का नहीं था वह बस अपना धैर्य देखना चाहती थी। कविता ने बताया कि उन्हें योग और मेडिटेशन में विशेष रुचि है। शुरुआत में उनका लक्ष्य 216 घंटे तक योग करना था, जो कि कुछ कारणों से पूरा नहीं हो पाया।