Do different groups of people have different experiences with yoga?

Much of the research on yoga in the United States has been conducted in predominantly female, non-Hispanic White, well-educated people with relatively high incomes. Other people—particularly members of minority groups and those with lower incomes—have been underrepresented in yoga studies.

Different groups of people may have different yoga-related experiences, and the results of studies that did not examine a diverse population may not apply to everyone

What are the risks of yoga?

Yoga is generally considered a safe form of physical activity for healthy people when performed properly, under the guidance of a qualified instructor. However, as with other forms of physical activity, injuries can occur. The most common injuries are sprains and strains, and the parts of the body most commonly injured are the knee or lower leg. Serious injuries are rare. The risk of injury associated with yoga is lower than that for higher impact physical activities.

“योग विज्ञान है” – ओशो

 योग विज्ञान है, विश्वास नहीं। योग की अनुभूति के लिए किसी तरह की श्रद्धा आवश्यक नहीं है। योग का इस्लाम, हिंदू, जैन या ईसाई से कोई संबंध नहीं है। 

जिन्हें हम धर्म कहते हैं वे विश्वासों के साथी हैं। योग विश्वासों का नहीं है, जीवन सत्य की दिशा में किए गए वैज्ञानिक प्रयोगों की सूत्रवत प्रणाली है। इसलिए पहली बात मैं आपसे कहना चाहूंगा वह यह कि  योग विज्ञान है, विश्वास नहीं। योग की अनुभूति के लिए किसी तरह की श्रद्धा आवश्यक नहीं है। योग के प्रयोग के लिए किसी तरह के अंधेपन की कोई जरूरत नहीं है।

नास्तिक भी योग के प्रयोग में उसी तरह प्रवेश पा सकता है जैसे आस्तिक। योग नास्तिक-आस्तिक की भी चिंता नहीं करता है। विज्ञान आपकी धारणाओं पर निर्भर नहीं होता; विपरीत, विज्ञान के कारण आपको अपनी धारणाएं परिवर्तित करनी पड़ती हैं। कोई विज्ञान आपसे किसी प्रकार के बिलीफ, किसी तरह की मान्यता की अपेक्षा नहीं करता है। विज्ञान सिर्फ प्रयोग की, एक्सपेरिमेंट की अपेक्षा करता है।