Skip to main content

बॉडी स्टैमिना बढ़ाने के लिए माचा चाय

बॉडी स्टैमिना बढ़ाने के लिए माचा चाय

यह एक औषधीय चाय है जो विशेष रूप से जापान में उपयोग की जाती है। नियमित रूप से माचा चाय का सेवन शरीर की ऊर्जा बढ़ाने में सहायक होती है। माचा चाय में अमीनो एसिउ एल-थीनिन (l-theanine) की मात्रा बहुत अधिक होती है जो मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने में सहायक होती है। हालांकि माचा चाय में अन्‍य चाय की तरह ही कैफीन भी होता है लेकिन इसके प्रभाव को कम करने के लिए एल-थीनिन पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध होता है। इसके अलावा माचा चाय में भी ग्रीन टी की तरह ही एंटीऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्‍स और विभिन्‍न प्रकार की बीमारियों से बचाने में सहायक होते हैं। आप भी अपने शरीर को ताकतवर बनाने और बीमारियों से बचने के लिए माचा चाय का नियमित सेवन कर सकते हैं।

Article Related

Title
तेजी से बॉडी बिल्डिंग के लिए मटर प्रोटीन पाउडर
मुगदर व्यायाम के लाभ अपर बॉडी के विकास में
बॉडी स्टैमिना बढ़ाने के लिए माचा चाय
बॉडी को ताकतवर बनाने के लिए जैतून तेल
बॉडी बिल्डिंग के लिए कितना पानी पीना चाहिए
बॉडी बनाने के लिए कौन से फल खाने चाहिए
मस्कुलर बॉडी बनाने के लिए कौन सा कार्बोहाइड्रेट अच्छा है
मस्कुलर बॉडी पाने के लिए सोने से पहले (बेड टाइम मील)
बॉडी बनाने के लिए रात के खाने में (डिनर)
मस्कुलर बॉडी पाने के लिए वर्कआउट के बाद (पोस्ट वर्कआउट शेक)
बॉडी बनाने के लिए शाम को वर्कआउट से पहले (प्री-वर्कआउट मील)
मस्कुलर बॉडी पाने के लिए दोपहर के खाने में (लंच)
बॉडी बनाने के लिए नाश्ते के बाद (मिड मॉर्निग मील)
मस्कुलर बॉडी पाने के लिए नाश्ते में (ब्रेकफास्ट)
बॉडी बनाने के लिए सुबह नाश्ते से पहले (वेकअप मील)
बॉडी बनाने के लिए भारतीय डाइट चार्ट
मस्कुलर बॉडी पाने के लिए जरूरी पोषक तत्व
बॉडी बनाने के लिए अपनाएं ये इंडियन डाइट प्लान
बॉडी बिल्डिंग के लिए अंडे से बनाएं प्रोटीन पाउडर
बॉडी बिल्डिंग के लिए चिरौंजी प्रोटीन पाउडर
बॉडी बिल्डिंग के लिए बादाम से बनाएं प्रोटीन पाउडर
बॉडी बिल्डिंग के लिए होममेड प्रोटीन पाउडर
बॉडी बिल्डिंग के लिए होममेड प्रोटीन पाउडर
लंबे अंतराल के बाद व्यायाम की टिप्स बॉडी को रेस्ट दें
बिना जिम के घर पर बॉडी कैसे बनाये