इस महामारी के समय में हम क्या करें || छोटा मुंह बड़ी बात ||
हरि ॐ मैं सभी देशवासियों से इस वीडियो के माध्यम से अपील करता हूं साथियों इस बात को जरूर समझो अपने अहंकार को त्यागो और जीवो पर दया करना सीखो वरना इस से भी भयानक महामारी आएगी जिसमें राज्यों के राज और देशों के देश साफ हो जाएंगे अभी भी वक्त है समझ जाओ जीव एक परमात्मा की उत्पत्ति है और परमात्मा इस संसार का श्रेष्ठ ईश्वर है जिसे हम मानव जाति के कोई भी उस सृष्टि के बराबर तो छोड़ो उसकी एक कड़ी को भी नहीं पकड़ सकते हैं इसलिए हमें अपना अहंकार मिटाकर और ईश्वर की वंदना में ईश्वर की बताएं कर्मों में ध्यान देना चाहिए दोस्तों मेरा इस संसार के सभी मनुष्यों से बड़ा ही विनम्र निवेदन । और अपील है जितने भी दया भावना के शब्द हैं वह सब सब शब्दों के साथ अपील करता हूं मेरी बात को ध्यान से सुनो और अपने अहंकार को त्याग कर ईश्वर की शरण में चले जाएं हम सब इसमें ही हम सब की भलाई है साथियों इस वीडियो में सिर्फ मेरी शक्ल है पर बातें उस परमात्मा की हैं जो ईश्वर परमात्मा कहता है कि संसार में रहकर प्राणियों को किस रूप में देखना चाहिए साथियों अगर हम जिस दिन हम अपने आप में वचनबद्ध हो जाते हैं उसी दिन से हमारा जीवन एक इंसान के रूप में पैदा हो जाता है और इसके बाद हमें कोई भी क्रोध ईर्ष्या प्रेम एक भी नहीं सताते हैं तो एक अब हम क्या क्या करेगे सिर्फ ईश्वर को याद करेगें । जय भोलेनाथ ईश्वर वंदना, #ishwar #ध्यान #mahadevji
Playlists
- Log in to post comments