ये 6 वजहें बताती हैं कि जिम में वर्कआउट से काफी बेहतर है योग करना
बहुत समय से यह सवाल लोगों के मन में है कि योगा और जिम में वर्कआउट में क्या बेहतर है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगा किया जाए या जिम जाया जाए। जब हम वर्कआउट और योगा के फायदों के बारे में विश्लेषण करते हैं तो पता लगता है कि योगा करना जिम जाने से कई गुना बेहतर है। चलिए जानते हैं कि वे कौन से कारण हैं जो योगा को जिम जाने से बेहतर बनाते हैं।
सांसों और शरीर का व्यायाम है योगा – जिम में किया गया वर्कआउट केवल आपके शरीर को सुगठित बना सकता है लेकिन योगा करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। योगा करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा आपकी त्वचा की रंगत भी सुधरती है।
योगा आंतरिक अंगों को भी दुरुस्त रखता है – जिम में वर्कआउट करना मांसपेशियों को मजबूत बनाने तक ही सीमित है। योगा के विभिन्न आसन शरीर के आंतरिक अंगों मसलन- पाचन तंत्र, संचार तंत्र, लसीका तंत्र आदि ते लिए बेहद फायदेमंद हैं। प्राणायाम शरीर की आंतरिक सफाई के साधन माने जाते हैं।
url
Article Category
- Log in to post comments