Skip to main content

हाइट एवं परफेक्ट पर्सनालिटी बनाने के लिए ताड़ासन

परफेक्ट पर्सनालिटी पाने के लिये लंबी हाइट होनी बहुत जरुरी है। जिन लोगों की हाइट कम होती है वे लोग अपने पर्सनालिटी में कुछ कमी सी महसूस करते हैं। लंबाई कम होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें सबसे महत्‍वपूर्ण रोल आनुवांशिक गुण अदा करते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी हाइट बढ जाए तो इसमें योग आपकी निश्चित रूप से सहायता कर सकता है। माना जाता है कि प्रोटिन युक्त भोजन करने से व नियमित रूप से दस मिनट ताडा़सन करने से हाइट बढती है। लेकिन यह आसन २३ साल की उम्र तक ही हाइट बढाने में मददगार है। ताड़ासन की खासियत यह है कि बच्चों की लंबाई निश्चित रूप से बढ़ती है

ताड़ासान योग की ही एक क्रिया है। ताड़ासन जैसा की नाम से ही विदित है ताड़ के पेड़ के समान। ताड़ासन एक ऐसी स्थिति हैं जब आपका शरीर ताड़ के पेड़ की तरह सीधा खड़ा होता है। इसी स्थिति को योग में ताड़ासन कहा जाता है। लेकिन सवाल ये उठता है ताड़ासन क्यों करना चाहिए। ताड़ासन के क्या लाभ हैं, ताड़ासन कौन लोग कर सकते है और किन लोगों के लिए यह अधिक लाभकारी हैं, योग के प्रकार कितने हैं। इन सभी सवालों के जवाबों को जानने के लिए ताड़ासन के बारे में और अधिक जानने की जरूरत है। तो आइए जानें आखिर ताड़ासन क्या हैं।

क्या है ताड़ासन

ताड़ासन वह आसन है जो खड़े होकर किया जाता है और ऐसे में व्यक्ति की स्थिति ठीक वैसी होती है जैसे वह ताड़ का पेड़ हो। ताड़ासन के दौरान दोनों एडी और पंजे थोड़े से अंतराल में एके स्थिति में होते हैं और दोनों हाथ कमर की सीध में ऊपर की ओर होते हैं। ताड़ासन के दौरान जब दोनों हाथ ऊपर की ओर जाते हैं तो दोनों एडियां भी ऊपर की और उठती हैं और शरीर का पूरा भार पंजों पर आ जाता हैं।

    ताड़ासन करने की विधि

    हाथों को ऊपर ले जाकर हथेलियों को मिलाएं और हथेलियां आसमान की तरफ होनी चाहिए। ऐसी स्थिति में दोनों हाथों की अंगुलियां भी आपस में मिली होनी चाहिए। ताड़ासन के दौरान कमर सीधी और नजरें भी सामने की तरफ और गर्दन सीधी होती हैं और शरीर का पूरा भार पंजों पर आ जाता हैं और पूरे शरीर की ताकत शरीर को एक तरफ खींचने में लगती हैं। ताड़ासन जब भी करें तो ध्यान रखें कि आपके आसपास की जगह खुली हो, आप चाहे तो पार्क में भी इस आसन को आराम से कर सकते हैं। ताड़ासन की स्थिति में लंबी सांस भरकर कम से कम 1 से 2 मिनट तक रूकना चाहिए और धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में आना चाहिए। फिर कुछ सेकेंड रूककर दोबारा इसी क्रिया को दोहराना चाहिए।  

      ताड़ासन के दौरान सावधानियां

      ताड़ासन के दौरान बहुत सावधानी बरतनी होती है। आपको बॉडी बैलेंस के साथ ही यह भी ध्यान रखना होता है कि आपके हाथ धीरे-धीरे ऊपर की ओर जा रहे हैं तो आपकी एडियां भी उसी रफ्तार से ऊपर की ओर उठेंगी। हाथ और पैरों को उठाते हुए आपका पेट अंदर की ओर जाना चाहिए जिससे आपका बैलेंस अच्छी तरह से बन जाएं। ताड़ासन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर या फिर योग विशेषज्ञ से सलाह ले लेनी चाहिए क्यों कि यदि आपके पैरों में कोई समस्या है तो आपको ताड़ासन करने से बचना चाहिए।

       

        ताड़ासन के लाभ

        ताड़ासन के बहुत लाभ हैं, जिन बच्चों की हाईट कम होती हैं उनके लिए ताड़ासन बहुत ही लाभदायक आसन हैं। यदि आपके पैरों या पंजों में बहुत दर्द रहता है तो आपको चाहिए कि आप ताड़ासन करना चाहिए, इससे आपके पैरों में मजबूती आएगी और पंजों में भी दर्द नहीं होगा। यदि आपका पाचन तंत्र कमजोर है या फिर आपको पेट संबंधी समस्याएं होती हैं तो आपको ताड़ासन करना चाहिए इससे आप स्वस्थ रहेंगे।

        ताडासन के अभ्यास से शरीर सुडौल रहता है. इस योग से शरीर में संतुलन और दृढ़ता आती है। - रीढ़ की हड्डी में भी खिंचाव आता है. जिससे लंबाई बढ़ती है और स्लिप डिस्क की संभावना नहीं कम रहती है। - कंधों के जोड़ मजबूत होते हैं और गहरी सांस लेने-छोडऩे की प्रक्रिया में सुधार आता है।

        url

        Article Category

        Article Related

        Title
        कमजोर याददाश्त से छुटकारा चाहिए तो करे भद्रासन
        हाइट एवं परफेक्ट पर्सनालिटी बनाने के लिए ताड़ासन
        मन की शांति और सुकून के लिये करें सुखासन
        विपरीत करनी आसन से पाइये मां बनने का सुख
        खाना खाने के बाद वज्रासन करने के फायदे वजन कम करने में
        पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम मार्जरासन
        नाभि का टलना दूर करता है सुप्तवज्रासन
        पीठ दर्द को जड़ से खतम करे मार्जारी आसन
        ब्रेस्ट साइज बढ़ाना चाहती हैं, तो आज से शुरू कर दें गोमुखासन
        हरिकासन पेट की समस्या के लिए रामबाण
        भूचरी आसन दिमाग तेज रखने और याददाश्त बढ़ाने के ल‌िए
        लाभदायक है त्रिकोणासन
        कटिचक्रासन : डाइबिटीज को रखें कंट्रोल में हमेशा
        पवनमुक्‍तासन पेट में गैस की समस्‍या में रामबाण
        बेली फैट कम करने के लिए प्राणायाम में करें भुजंगासन
        वृष-भासन रोज करें और पाये परफेक्ट फिगर
        पेट-पीठ को स्वस्थ बनाए उष्ट्रासन
        परफेक्ट फिगर के लिए करें त्रिकोणासन
        पेट की चर्बी घटाए तोलांगुलासन
        पेट और जांघों को पतला करने के लिए पांच आसन!
        10 मिनट का ये आसन आपको दिलाएगा कमर दर्द से राहत
        खाना खान के बाद वज्रासन करने के लाभ पीरियड में
        वज्रासन करते समय बरतें सावधानियां
        नवासना
        सेतुबंध आसन
        अर्धनवासन करने का तरीका
        अर्धनवासन मोटापा कम करने के लिए
        वशिष्ठासन करने का तरीका
        मोटापा कम करने के लिए वशिष्ठासन
        वृक्षासन करने का तरीका
        वृक्षासन मुद्रा मोटापा कम करने के लिए
        उत्कटासन करने का तरीका
        उत्कटासन मुद्रा वजन घटाने के लिए
        शीर्षासन वजन बढ़ाने के लिए
        मत्स्यासन वजन बढ़ाने के लिए
        भुजंगासन वजन बढ़ाने के लिए
        शवासन वजन बढ़ाने के लिए
        सर्वांगासन वजन बढ़ाने के लिए
        पश्चिमोत्तानासन
        चक्रासनम
        धनुरासन
        बालासन
        चक्‍की चलनासन
        तितली आसन करने में सावधानी
        तितली आसन का सरल रूपांतर
        तितली आसन के फायदे (लाभ)
        तितली आसन करने का तरीका
        तितली आसन के फायदे और करने के तरीके
        बकासन करने के फायदे रीढ़ की हड्डी को टोन करने में
        शरीर को लचीला बनाने में बकासन के फायदे