Bengali
Gujarati
Hindi
સુત બંધકોણાસન

સુપ્ત बद्धकोणसन की विधि
શવાસનની મુદ્રામાં पीठના બલ લેટ જાઓ. આ સ્થિતિમાં હથેલની છતની દિશા જોઈએ.ઘુતનો કો મોડ અને તલવો કો ज़मीन से लगाकर रखें.દોણો તલવોને નમસ્કારની મુદ્રામાં એક બીજા નજીકના લાકર ज़मीन से देखे। મુદ્રામાં 30 સેકન્ડથી 1 મિનિટ સુધી બની ગયાં.હાથों से दो जंघा को दबाएं और धीर धीरे सामान्य स्थिति में आएं.
સુપ્ત બાંધકોણાસન કરવાની લાભ
હિપ્સ અને પેડુમાં તણાવ દૂર કરવા માટે આ શ્રેષ્ઠ કસરત હતી.
सुप्त बद्धकोणासन की सावधानी
સુપ્ત बद्धकोणासन का अभ्यास करते समय कुछ सावधानियों का भी ख्याल रखना चाहिए। ઘુટણમાં ક્યાંકલીફ થવા પર આસનનો અભ્યાસ ન કરવો જોઈએ.
सुप्त बद्धकोणासन करने की विधि
- शवासन की मुद्रा में पीठ के बल लेट जाएं.
- बांहों को शरीर के दोनों तरफ पैर की दिशा में फैलाकर रखें. इस स्थिति में हथेलियां छत की दिशा में रहनी चाहिए.
- घुटनो को मोड़ें और तलवों को ज़मीन से लगाकर रखें.
- दोनों तलवों को नमस्कार की मुद्रा में एक दूसरे के करीब लाकर ज़मीन से लगाएं.
- जितना संभव हो ऐड़ियों को जंघा की ओर करीब लाएं.
- इस मुद्रा में 30 सेकेण्ड से 1 मिनट तक बने रहें.
- हाथों से दोनो जंघा को दबाएं और धीर धीरे सामान्य स्थिति में लौट आएं.
सुप्त बद्धकोणासन करने की लाभ
- हिप्स एवं पेडु में मौजूद तनाव को दूर करने के लिए यह उत्तम व्यायाम होता है.
- इस आसन से जंघाओं को रिलैक्स मिलता है.
- पैरो में दर्द एवं थकान की स्थिति में इस आसन का अभ्यास लाभप्रद होता है.
सुप्त बद्धकोणासन करने की सावधानी
- सुप्त बद्धकोणासन का अभ्यास करते समय कुछ सावधानियों का भी ख्याल रखना चाहिए.
- घुटनों में तकलीफ होने पर आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए.
- हिप्स एवं कमर में परेशानी की स्थिति में भी इस आसन का अभ्यास उचित नहीं होता है.
Aasan
Tags
Comments
- Log in to post comments
wonderful exercise
उत्तम व्यायाम...इस आसन से जंघाओं को रिलैक्स एवं हिप्स-पेडु में मौजूद तनाव को दूर होता है