Skip to main content

निम्न रक्तचाप के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम

निम्न रक्तचाप के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम

निम्न रक्तचाप से पीड़ित लोगों के लिए भस्त्रिका प्राणायाम एक प्रभावी श्वास योग है। इसके अभ्यास से शरीर को सभी विषाक्त पदार्थों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। फेफड़े मजबूत बनते हैं और आप भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास करके शरीर को ऑक्सीजन की प्रचुर आपूर्ति प्राप्त करते हैं। योग करने से पहले इसका अभ्यास करें। इस आसन को करने के लिए आप सबसे पहले एक योगा मैट को जमीन पर बिछा के पद्मासन या सुखासन में बैठ जाएं। अपनी आँखों को बंद कर लें और अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें। कुछ देर ध्यान की मुद्रा में बैठे और तर्जनी को अंगूठे से मिलाएं।

अब एक गहरी साँस अन्दर लें और फिर बलपूर्वक उसके बाहर निकालें। फिर से बलपूर्वक अन्दर की ओर साँस लें और फिर से बलपूर्वक उसे बाहर निकले। इस भस्त्रिका प्राणायाम को कम से कम 21 बार करें।

Article Related

Title
प्रसव के बाद करे अनुलोम विलोम प्राणायाम
कपालभाति प्राणायाम फॉर हेल्थी लिवर
अधिक समय तक सेक्स करे अनुलोम विलोम प्राणायाम से
बाल उगाने के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम
लो बीपी के लिए योग सूर्यभेदी प्राणायाम
श्वसन तंत्र में लाभदायक योग कपालभाति प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम क्या है
नाड़ी शोधन प्राणायाम की विधि
शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
खून को शुद्ध करने में नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
नाड़ी शोधन प्राणायाम करते समय सावधानियां
प्राणायाम के द्वारा रोगों का उपचार
बालों को उगाये अनुलोम विलोम प्राणायाम योग –
हार्ट ब्लॉकेज के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम मार्जरासन
पेट कम करने के लिए कपालभाति प्राणायाम
पेट कम करने के लिए प्राणायाम
प्राणायाम का रहस्य व महत्व
प्राणायाम एवं ध्यान पर बैठने की मुद्राएँ
नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
यादाश्त बढ़ाने में नाड़ी शोधन प्राणायाम बेनिफिट्स
बेहतर नींद के लिए नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
जानिये हर प्राणायाम को करने की विधि
पीलिया को दूर करने के लिए योग कपालभाति प्राणायाम
स्वस्थ फेफड़ों के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम करने के फायदे और विधि
निम्न रक्तचाप के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम
बालों को उगाने के लिए योग कपालभाति प्राणायाम
लो ब्लड प्रेशर के लिए प्राणायाम
नींद आने का मंत्र भस्त्रिका प्राणायाम
बेली फैट कम करने के लिए प्राणायाम में करें भुजंगासन
दिमाग को रिलैक्स करने के लिए करें अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट कम करने के लिए प्राणायाम में करे भस्त्रिका प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम में करें धनुरासन योग
प्राणायाम से दूर होते हैं ये रोग
पेट कम करने के लिए प्राणायाम
सिर्द दर्द और माइग्रेन है तो करें प्राणायाम
सिरदर्द ओर माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए प्राणायाम
प्राणायाम के लाभ एवं महत्व
दमा से राहत दिलाए योग व प्राणायाम
शरीर की हर बीमारी का नाश कर सकने में सक्षम प्राणायाम:
प्राणायाम से मिलने वाले समस्त सामान्य लाभ
प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए योग भ्रामरी प्राणायाम