Skip to main content

सिर्द दर्द और माइग्रेन है तो करें प्राणायाम

सिर्द  दर्द और  माइग्रेन है तो करें प्राणायाम

 सिरदर्द कभी गर्मी लगने से हो जाता है कभी शर्दी लगने से हो जाता है और कभी गैस के कारन सिरदर्द होता है। यदि शर्दी के कारन से सिर  दर्द है तो कपालभाति प्राणायाम करे, अगर गैस के कारन आपको सिरदर्द है तो अनुलोम विलोंम प्राणायाम करे। ये प्राणायाम १५ मिनिट से ले के ३० मिनिट तक करना चाहिए।

 

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

 

दाएँ हाथ को उठकर दाएँ  हाथ के अंगुष्ठ के द्वारा दायाँ स्वर तथा अनामिका
व् मध्यमा अंगुलियों के द्वारा बायाँ स्वर बन्द करना चाहिए। हाथ की हथेली नासिका के सामने न रखकर थोड़ा ऊपर रखना चाहिए।
विधि:
अनुलोम-विलोम प्राणायाम को बाए नासिका से प्रारम्भ करते है। अंगुष्ठ के माध्यम से दाहिनी  नासिका को बंध करके बाई नाक से श्वास धीरे-धीरे अंदर भरना चाहिए। श्वास पूरा अंदर भरने पर ,अनामिका व्
मध्यमा से वामश्वर को बन्ध  करके दाहिनी नाक से पूरा श्वास बाहर छोड़ देना चाहिए। धीरे-धीरे श्वास-पश्वास की गति मध्यम और तीव्र करनी
चाहिए। तीव्र गति से पूरी शक्ति के साथ श्वास अन्दर भरें व् बाहर निकाले व् अपनी शक्ति के अनुसार श्वास-प्रश्वास के साथ गति मन्द,मध्यम और तीव्र करें। तीव्र गति से पूरक, रेचक करने से प्राण  की तेज ध्वनि होती है। श्वास पूरा बाहर निकलने पर वाम स्वर को बंद रखते हुए दाए नाक से श्वास पूरा अन्दर भरना चाहिए तथा अंदर पूरा भर जाने पर दाए नाक को बन्द करके बाए नासिका से श्वास बाहर छोड़ने  चाहिए। यह एक प्रकियापुरी हुई। इस प्रकार इस विधि को सतत करते रहना। थकान होने पर बीच में थोड़ा विश्राम करे फिर पुनः प्राणायाम करे। इस प्रकार तीन मिनिट से प्रारम्भ करके  इस प्राणायाम को १० मिनिट तक किया जा सकता है।

कपालभाति प्राणायाम(Kapalbhati)

कपाल अर्थात मश्तिष्क और भाति  का अर्थ होता है दीप्ती,आभा,तेज,प्रकाश आदि। कपालभाति में मात्र रेचक अर्थात श्वास को शक्ति पूर्वक बाहर छोड़ने में ही पूरा ध्यान दिया जाता है। श्वास को भरने के लिए प्रयत्न नहीं करते;अपितु सहजरूप से जितना श्वास अन्दर चला जाता है,जाने देते है,पूरी एकाग्रता श्वास को बाहर छोड़ने में ही होती है ऐसा करते हुए स्वाभाविक रूप से पेट में भि अकुंशन  व् प्रशारण की क्रिया होती है। इस प्राणायाम को ५ मिनिट तक अवश्य ही करना चाहिए।
कपालभाति प्राणायाम को करते समय मन में ऐसा विचार करना चाहिए की जैसे ही मैं श्वास को बाहर निकल रहा हूँ, इस पश्वास के साथ मेरे शरीर के समस्त रोग बाहर निकल रहे है।
तीन मिनिट से प्रारम्भ करके पांच मिनिट तक इस प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। प्रणायाम करते समय जब-जब थकान अनुभव हो तब-तब बीच में विश्राम कर ले। प्रारम्भ में पेट या कमर में दर्द हो सकता है। वो धीरे धीरे अपने आप मिट जायेगा।

आप घरेलु उपाय कर सकते है। १ चमच्च रीठा का पावडर १ ग्लास पानिमे भिगोकर रखे। उसमे त्रिकुटा और काली मिर्च डाल सकते है। सुबह उस जोल को छानकर सुबह नाक में डाल दे सारा कफ बाहर निकल जायेगा।
वायु के कारन सर दर्द होता है तो बादाम रोगन नाक में डाले और गाय का शुद्ध घी नाक में डाले इसे सिरदर्द में  लाभ होगा।

url

Article Category

Article Related

Title
प्रसव के बाद करे अनुलोम विलोम प्राणायाम
कपालभाति प्राणायाम फॉर हेल्थी लिवर
अधिक समय तक सेक्स करे अनुलोम विलोम प्राणायाम से
बाल उगाने के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम
लो बीपी के लिए योग सूर्यभेदी प्राणायाम
श्वसन तंत्र में लाभदायक योग कपालभाति प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम क्या है
नाड़ी शोधन प्राणायाम की विधि
शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
खून को शुद्ध करने में नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
नाड़ी शोधन प्राणायाम करते समय सावधानियां
प्राणायाम के द्वारा रोगों का उपचार
बालों को उगाये अनुलोम विलोम प्राणायाम योग –
हार्ट ब्लॉकेज के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम मार्जरासन
पेट कम करने के लिए कपालभाति प्राणायाम
पेट कम करने के लिए प्राणायाम
प्राणायाम का रहस्य व महत्व
प्राणायाम एवं ध्यान पर बैठने की मुद्राएँ
नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
यादाश्त बढ़ाने में नाड़ी शोधन प्राणायाम बेनिफिट्स
बेहतर नींद के लिए नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
जानिये हर प्राणायाम को करने की विधि
पीलिया को दूर करने के लिए योग कपालभाति प्राणायाम
स्वस्थ फेफड़ों के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम करने के फायदे और विधि
निम्न रक्तचाप के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम
बालों को उगाने के लिए योग कपालभाति प्राणायाम
लो ब्लड प्रेशर के लिए प्राणायाम
नींद आने का मंत्र भस्त्रिका प्राणायाम
बेली फैट कम करने के लिए प्राणायाम में करें भुजंगासन
दिमाग को रिलैक्स करने के लिए करें अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट कम करने के लिए प्राणायाम में करे भस्त्रिका प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम में करें धनुरासन योग
प्राणायाम से दूर होते हैं ये रोग
पेट कम करने के लिए प्राणायाम
सिर्द दर्द और माइग्रेन है तो करें प्राणायाम
सिरदर्द ओर माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए प्राणायाम
प्राणायाम के लाभ एवं महत्व
दमा से राहत दिलाए योग व प्राणायाम
शरीर की हर बीमारी का नाश कर सकने में सक्षम प्राणायाम:
प्राणायाम से मिलने वाले समस्त सामान्य लाभ
प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए योग भ्रामरी प्राणायाम