Skip to main content

प्राणायाम के लाभ एवं महत्व

प्राणायाम के लाभ एवं महत्व

हमारे शरीर में जितनेही चेष्टाएँ होती है उन सभी का प्राण से प्रत्यक्ष सम्बन्ध है। प्रणायाम से इन्द्रियों एवं मन के दोष्  दूर होते है।
आसन  से योगी को रजोगुण,प्राणयाम से पापनिवृति और पत्याहार से मानसिक विकार दूर रहते है। स्थूल रूप से प्राणायाम श्वास-प्रश्वास के व्यायाम की एक पद्धति है,जिस से फेफड़े मजबूत ,दीर्घ आयु का लाभ मिलता है। विभिन रोगो का निवारण प्राण-वायु का प्राणायाम द्वारा नियमन करने से सहजतापूर्वक किया जा सकता है। प्राणायाम द्वारा उद्वेग,चिंता,क्रोध,निराशा ,भय और कामुकता आदि मनोविकार का समाधान सरलतापूर्वक किया जा सकता है। प्राणायाम से मसितष्क  की क्षमता बढाकर स्मरण-शक्ति,सुझबूझ,कुशग्रता ,दूरदर्शिता,धारणा ,मेघा आदि मानसिक विशेषताओ प्राप्त किया जा सकता है।
भगवान की और से हमें जो जीवन मिला है ;उसमे प्राण श्वास गिनकर मिलते है। जिसके जैसे कर्म होते है उसी के अनुसार उसको अगला जन्म मिलता है।

प्राणायाम को प्रतिदिन अभ्यास करने से व्यक्ति को जो मुख़्य लाभ होते है ,इस प्रकार से है।

  • १.      हदय,फेफड़े व् मसितष्क सम्बन्धी रोग दूर होते है।
  • २.     मोटापा,कोलेस्ट्रोल ,मधुमेह,कब्ज,गैस,श्वास रोग,एलर्जी,माइग्रेन,रक्तचाप,किडनी के रोग,पुरुष व्  स्त्रियों के समस्त यौन रोग आदि सामान्य रोगों से लेकर सभी साध्य-असाध्य रोग दूर होते है।
  • ३.      मन अत्यंत स्थिर,शान्त व् प्रशन्न तथा उत्साहित तथा डिप्रेशन आदि रोगो से लाभ मिलता है।
  • 4.      वात,पित्त व् कफ में लाभ दाई है।
  • ५.     वंशानुगत सायबिटीज,हदयरोग से बचा सकता है।
  • ६.      पाचनतंत्र स्वस्थ हो जाता है और उदर रोग दूर हो जाते है।
  • ७.     समस्त रोग काम,क्रोध,लोभ,मोह व् अहंकार दोष नष्ट हो जाते है।
  • ८.      बालों का जड़ना,सफ़ेद होना,चहरे पे झुरिया पड़ना आदि से बच सकता है।
  • ९.      बुढ़ापा देर से आएगा तथा आयु बढ़ेगी।
  • १०.     प्राणायाम का अभ्यास करनेवाले व्यक्ति सदा सकारत्मक विचार,चिंतन व् उत्साह से भरा हुवा  रहता है

url

Article Category

Article Related

Title
प्रसव के बाद करे अनुलोम विलोम प्राणायाम
कपालभाति प्राणायाम फॉर हेल्थी लिवर
अधिक समय तक सेक्स करे अनुलोम विलोम प्राणायाम से
बाल उगाने के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम
लो बीपी के लिए योग सूर्यभेदी प्राणायाम
श्वसन तंत्र में लाभदायक योग कपालभाति प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम क्या है
नाड़ी शोधन प्राणायाम की विधि
शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
खून को शुद्ध करने में नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
नाड़ी शोधन प्राणायाम करते समय सावधानियां
प्राणायाम के द्वारा रोगों का उपचार
बालों को उगाये अनुलोम विलोम प्राणायाम योग –
हार्ट ब्लॉकेज के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम मार्जरासन
पेट कम करने के लिए कपालभाति प्राणायाम
पेट कम करने के लिए प्राणायाम
प्राणायाम का रहस्य व महत्व
प्राणायाम एवं ध्यान पर बैठने की मुद्राएँ
नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
यादाश्त बढ़ाने में नाड़ी शोधन प्राणायाम बेनिफिट्स
बेहतर नींद के लिए नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे
जानिये हर प्राणायाम को करने की विधि
पीलिया को दूर करने के लिए योग कपालभाति प्राणायाम
स्वस्थ फेफड़ों के लिए योग अनुलोम विलोम प्राणायाम
नाड़ी शोधन प्राणायाम करने के फायदे और विधि
निम्न रक्तचाप के लिए योग भस्त्रिका प्राणायाम
बालों को उगाने के लिए योग कपालभाति प्राणायाम
लो ब्लड प्रेशर के लिए प्राणायाम
नींद आने का मंत्र भस्त्रिका प्राणायाम
बेली फैट कम करने के लिए प्राणायाम में करें भुजंगासन
दिमाग को रिलैक्स करने के लिए करें अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए अनुलोम विलोम प्राणायाम
पेट कम करने के लिए प्राणायाम में करे भस्त्रिका प्राणायाम
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम में करें धनुरासन योग
प्राणायाम से दूर होते हैं ये रोग
पेट कम करने के लिए प्राणायाम
सिर्द दर्द और माइग्रेन है तो करें प्राणायाम
सिरदर्द ओर माइग्रेन से छुटकारा पाने के लिए प्राणायाम
प्राणायाम के लाभ एवं महत्व
दमा से राहत दिलाए योग व प्राणायाम
शरीर की हर बीमारी का नाश कर सकने में सक्षम प्राणायाम:
प्राणायाम से मिलने वाले समस्त सामान्य लाभ
प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए योग भ्रामरी प्राणायाम