पवनमुक्तासन करने का तरीका, फायदे और सावधानियां

पवनमुक्तासन करने का तरीका, पवनमुक्तासन के फायदे और पवनमुक्तासन करते समय राखी जाने वाली सावधानियों के बारे में पवनमुक्तासन संस्कृत के दो शब्दों पवन (Pawan) और मुक्त (Mukta) से मिलकर बना है, जहां पवन का अर्थ हवा (air) और मुक्त का अर्थ छोड़ना (release) है।जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह आसन पेट के पाचन तंत्र (digestive tract) से अनावश्यक गैस को बाहर निकालने में मदद करता है। इसलिए इसे अंग्रेजी में हवा बाहर निकालने का आसन (Wind Releasing Pose) कहा जाता है। पवनमुक्तासन एक उत्कृष्ट आसन है जो अच्छे पाचन के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
पवनमुक्तासन पेट एवं कमर की मांसपेशियों के खिंचाव को (tone) करने में मदद करता है। खराब पाचन (indigestion) की समस्याओं से पीड़ित मरीजों को आमतौर पर पवनमुक्तासन करने की ही सलाह दी जाती है। हालांकि शुरूआत में इस आसन को करने में थोड़ी कठिनाई जरूर होती है लेकिन नियमित अभ्यास से पवनमुक्तासन को बड़े आसानी से किया जा सकता है।
1. पवनमुक्तासन करने का तरीका – Steps of Pawanmuktasana (Wind Relieving Pose) in hindi
2. पवनमुक्तासन के फायदे – Benefits Of Pawanmuktasana (Wind-Relieving Pose) in Hindi
3. पवनमुक्तासन करने में बरतें सावधानियां – Precautions for Pawanmuktasana (Wind Relieving Pose) in hindi
Article Category
- Log in to post comments