Skip to main content

तन और मन को शांत करता है शशांकासन

तन और मन को शांत करता है शशांकासन

तनाव है, उदर विकार है, मांसपेशियों में दिक्कत है, अत्यधिक क्रोध आता है, वगैरह-वगैरह। अगर आपको इस तरह की कोई भी दिक्कत है तो जाहिर है आप डॉक्‍टर का दरवाजा खटखटाएंगे। लेकिन अगर आप शशांकासन का हाथ थाम लें तो चिकित्सकों के द्वार पर भटकना नहीं पड़ेगा। जी, हां! शशांकासन कई मर्ज की अकेली दवा है। शशांक का शाब्दिक अर्थ खरगोश होता है। चूंकि इस आसन को करते हुए हम खरगोश की तरह हो जाते हैं इसलिए इसे शशांकासन कहा जाता है। इस आसन के असंख्य लाभ हैं। लेकिन इस आसन को करते हुए हमें अपनी सांस की गति का खास ख्याल रखना चाहिए नहीं तो अच्छे परिणाम की बजाय बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं।

कैसे करें शशांकासन

नीचे दरी या चटाई बिछाकर बैठ जाएं। दोनो पैरों को मोड़कर पीछे की ओर यानी नितम्ब (हिप्स) के नीचे रखें और एडि़यों पर बैठ जाएं। अब सांस लेते हुए दोनों हाथों को ऊपर की ओर करें। इसके बाद सांस को बाहर छोड़ते हुए धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें और हथेलियों को फर्श पर टिकाएं। अपने सिर को भी फर्श पर टिकाकर रखें। आसन की इस स्थिति में आने के बाद कुछ समय तक सांस रोककर रखें। फिर सांस लेते हुए शरीर में लचक लाते हुए पहले पेट को, फिर सीने को, फिर सिर को उठाकर सिर व हाथों को सामने की तरफ करके रखें। कुछ समय तक इस स्थिति में रहंे। कुछ समय तक सीधे होकर आराम करें। इसी क्रिया को 4 से 5 बार करें।

इसके फायदे

आप समझ ही गए होंगे कि शशांकासन हमारे शरीर और मन दोनों को प्रभावित करता है। चूंकि यह तनाव से दूर रखता है इसलिए असर शारीरिक विकारों में भी दिखता है। तनाव तमाम बीमारी की जड़ होता है। तनाव से अकसर पेट खराब रहने की आशंका बनी रहती है। गैस होना, भूख न लगना आदि के लिए भी यह वजह है। ऐसे में शशांकासन हमारे लिए वरदान साबित हो सकता है। चूंकि शशांकासन से हमारे पेट के निचले भाग पर दबाव पड़ता है इसलिए यह करने से कब्ज की शिकायत खत्म हो जाती है। यही नहीं शशांकासन की वजह से शरीर की अतिरिक्त चर्बी को भी घटाया जा सकता है।

शशांकासन एड्रीनल ग्रंथी से हाने वाले स्राव को नियमित करता है। शरीर में शिथिलता लाता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह आसन क्रोध यानी गुस्से को भी शांत करता है। अतः जो लोग शॉर्ट टेम्पर यानी गुस्सैल स्वभाव के हैं, उन्हें यह अवश्य करना चाहिए। इसकी वजह से वे अपने गुस्से पर काबू पाने में सक्षम हो सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो नियमित शशांकासन से हृदय रोग दूर होते हैं, फेफड़े, आंते, यकृत, अग्न्याशय भी स्वच्छ होते हैं। इस आसन की मदद से नसें, नाड़ी लचीली होकर अच्छी तरह काम करती हैं। इतना ही नहीं यह आसन कामविकारों से निजात दिलाने में भी मदद करता है।

सावधानी

इस आसन की शुरुआत काफी हद तक वज्रासन जैसी होती है। इसलिए शशांकासन करने से पहले वज्रासन का अभ्यास कर लें। यदि आप वज्रासन में नहीं बैठ पाते हैं तो शशांकासन करना आपके लिए मुश्किल भरा हो सकता है। अपने पैरों की पोजिशन का ख्याल रखें। अगर इस आसन में आपको कमर मोड़ने में दिक्कत आ रही है या फिर स्ट्रेचिंग की समस्या है तो इसे करने से बचें। इतना ही नहीं अगर किसी भी प्रकार से आसन करते हुए दर्द का एहसास हो तो सीधे सीधे योग विशेषज्ञों की सलाह लें। ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार का योग स्वयं करना अनहितकर हो सकता है।

बहरहाल यदि आपको वर्टिगो, स्लिप डिस्क या हाई ब्लड पे्रशर सम्बंधी कोई भी बीमारी है तो शशांकासन न करें। घुटनों के रोग से पीडित व्यक्ति भी इस आसन को करने से बचें। साथ ही साइटिका, स्पान्डिलाइटिस तथा तीव्र कमर दर्द के रोगी भी इसका अभ्यास न करें।

url

Article Category

Article Related

Title
कमजोर याददाश्त से छुटकारा चाहिए तो करे भद्रासन
हाइट एवं परफेक्ट पर्सनालिटी बनाने के लिए ताड़ासन
मन की शांति और सुकून के लिये करें सुखासन
विपरीत करनी आसन से पाइये मां बनने का सुख
खाना खाने के बाद वज्रासन करने के फायदे वजन कम करने में
पेट की चर्बी कम करने के लिए प्राणायाम मार्जरासन
नाभि का टलना दूर करता है सुप्तवज्रासन
पीठ दर्द को जड़ से खतम करे मार्जारी आसन
ब्रेस्ट साइज बढ़ाना चाहती हैं, तो आज से शुरू कर दें गोमुखासन
हरिकासन पेट की समस्या के लिए रामबाण
भूचरी आसन दिमाग तेज रखने और याददाश्त बढ़ाने के ल‌िए
लाभदायक है त्रिकोणासन
कटिचक्रासन : डाइबिटीज को रखें कंट्रोल में हमेशा
पवनमुक्‍तासन पेट में गैस की समस्‍या में रामबाण
बेली फैट कम करने के लिए प्राणायाम में करें भुजंगासन
वृष-भासन रोज करें और पाये परफेक्ट फिगर
पेट-पीठ को स्वस्थ बनाए उष्ट्रासन
परफेक्ट फिगर के लिए करें त्रिकोणासन
पेट की चर्बी घटाए तोलांगुलासन
पेट और जांघों को पतला करने के लिए पांच आसन!
10 मिनट का ये आसन आपको दिलाएगा कमर दर्द से राहत
खाना खान के बाद वज्रासन करने के लाभ पीरियड में
वज्रासन करते समय बरतें सावधानियां
नवासना
सेतुबंध आसन
अर्धनवासन करने का तरीका
अर्धनवासन मोटापा कम करने के लिए
वशिष्ठासन करने का तरीका
मोटापा कम करने के लिए वशिष्ठासन
वृक्षासन करने का तरीका
वृक्षासन मुद्रा मोटापा कम करने के लिए
उत्कटासन करने का तरीका
उत्कटासन मुद्रा वजन घटाने के लिए
शीर्षासन वजन बढ़ाने के लिए
मत्स्यासन वजन बढ़ाने के लिए
भुजंगासन वजन बढ़ाने के लिए
शवासन वजन बढ़ाने के लिए
सर्वांगासन वजन बढ़ाने के लिए
पश्चिमोत्तानासन
चक्रासनम
धनुरासन
बालासन
चक्‍की चलनासन
तितली आसन करने में सावधानी
तितली आसन का सरल रूपांतर
तितली आसन के फायदे (लाभ)
तितली आसन करने का तरीका
तितली आसन के फायदे और करने के तरीके
बकासन करने के फायदे रीढ़ की हड्डी को टोन करने में
शरीर को लचीला बनाने में बकासन के फायदे