फेस पतला करने के व्यायाम में एक्स और ओ बोलें
Anand
Wed, 26/Apr/2023 - 13:36

चेहरे के फैट को कम करने के लिए मुंह से एक्स (X) और ओ (O) ये दो अक्षर बोलें। एक्स और ओ बोलते समय जितना संभव हो अपने मुंह को उभारें और फैलाएं। यह प्रक्रिया कई बार तीन से मिनट तक दोहराएं। इससे आपके गाल की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न होगा जिसके कारण ये मजबूत बनेंगी और आपके चेहरे पर जमा चर्बी कम होगी और चेहरा पतला और स्लिम दिखायी देगा।
फेस की चर्बी कम करने की एक्सरसाइज (Face Ki Charbi Kam Karne Ke Liye Exercise) का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स कर जरूर बताएं।
Article Category
- Log in to post comments