Skip to main content

कम्प्यूटर के सामने बैठे-बैठे करें ये छोटी सी एक्सरसाइज, आंखों की जलन हो जाएगी दूर

करीब 10 घंटे कम्‍प्यूटर के सामने और फिर बाद में मोबाइल, टैब से चिपके रहने के कारण अधिकतर लोगों को आंखों में थकान, जलन और सिरदर्द रहने लगता है। दरअसल हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है, जिससे हमारी आंखों पर लगातार दबाव पड़ता रहता है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल है तो हम आपको कुछ ऐसी एक्सरसाइज बताने जा रहे हैं तो कहीं पर भी बिना आपका ज्यादा समय लिए हो सकती है। काम के दौरान थकान होने पर भी आप आंखों को राहत दे सकते हैं। पहले स्टेप में हथेलियों को रब करें और आंखों पर रख लें। ध्यान रहें कि आंखों पर हथेलियों का दबाव न पड़े। थोड़ी देर बार हाथ हटाएं और आंखों को धीरे-धीरे खोलें। इससे आंखों को तुरंत आराम मिलेगा। लगातार काम करने से आंखों में थकान महसूस हो तो कुछ सेंकड्स के लिए 10-12 बार जल्द-जल्दी पलकें झपकाएं और फिर तेजी से आंखों को बंद करें।   आंखों पर हथेलियां रखें और आंखों को बाएं से दाएं और दाएं से बांएं घुमाएं। 4-5 बार ऐसा करने के बाद सामान्य हो जाएं और आंखें ऊपर से नीचे व नीचे से ऊपर की ओर घुमाएं। आंखों को सामान्य करें और फिर क्लॉकवाइज व एंटी-क्लॉकवाइज घुमाएं।

सीधे बैठकर एक प्वाइंट पर आंखों को केंद्रित करें। ज्यादा स्ट्रेस लिए बिना उस प्वाइंट पर कुछ देर आंखें केंद्रित रखें। आप जितनी देर तक एक प्वाइंट पर आंखों को केंद्रित रख सकते हैं उतनी देर तक उन्हें बिना पलक झपकाए केंद्रित रखें। इस दौरान श्वास सामान्य रखें। कुछ मिनटों बाद सामान्य अवस्था में आ जाएं। त्राटक एक ऐसी टेकनीक है जो आंखों को आराम देती है, आई साइट मजबूत करती है और आंखों को संक्रमण से लड़ने की शक्ति देती है। इसके अलावा यह मन की एकाग्रता के लिए भी यह बेहद उपयोगी है।

url

Article Category

Article Related

Title
चश्मा हटाने के लिए एक्सरसाइज फिगर
वॉल प्रेस एक्सरसाइज के फायदे स्थिरता बढ़ाने में
आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रिलैक्सेशन एक्सरसाइज
मुगदर व्यायाम करने का तरीका
फेस की चर्बी कम करने की एक्सरसाइज
सुबह की एक्सरसाइज के फायदे मूड बेहतर करे
इंडियन क्लब ट्रेनिंग एक्सरसाइज फॉर कोर स्ट्रेंथ
व्यायाम के फायदे आपको सक्रिय रखें
शाम को एक्सरसाइज करने के फायदे मधुमेह से बचाये
लंबी उम्र के लिए करे नियमित एक्सरसाइज
मजबूत पाचनतंत्र के लिए एक्सरसाइज स्विमिंग
मुगदर व्यायाम की सावधानियां
बाइसिकल क्रंच एक्सरसाइज
क्रंच एक्सरसाइज करने का तरीका और उसके फायदे
क्रंच एक्सरसाइज के अन्य प्रकार
महिलाएं पेट की चर्बी कम कैसे करे बेसिक पुशअप एक्सरसाइज से
महिलाओं का बेली फैट कम करने की एक्सरसाइज सिट-अप
निकला पेट अंदर करने का उपाय थ्रेड नीडल एक्सरसाइज
महिलाएं इन एक्सरसाइज की मदद से पा सकती है फ्लैट पेट
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए साइकिलिंग एक्सरसाइज
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए साँस लेने का व्यायाम
स्वस्थ पाचन क्रिया के लिए पुशअप एक्सरसाइज
फ्लैट पेट के लिए महिलाओं के व्यायाम
महिलाओं के पेट कम करने की एक्सरसाइज साइड प्लैंक
पाचन को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज सिट-अप
मजबूत पाचन तंत्र के लिए क्रंच एक्सरसाइज
पाचन को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज है तेज चलना
पाचन को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज
एक्सरसाइज करने के फायदे ऊर्जा दिलाये
मुगदर एक्सरसाइज करने के फायदे सम्पूर्ण शारीरिक कसरत में –
लेग एक्सरसाइज करने के फायदे वजन कम करने में
फेस स्लिम करने के लिए करे लिप पुल एक्सरसाइज
आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज में पास और दूर फोकस करे
आँखों की रोशनी तेज करने की एक्सरसाइज में 20-20-20 नियम को फॉलो करें
हिप फैट को कम करने के लिए इन एक्सरसाइज को शामिल करना
सप्ताह में 5 दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें
गालों के लिए व्यायाम
फेस पतला करने के व्यायाम में एक्स और ओ बोलें
एक हफ्ते में हिप का फैट कम करने के घरेलू उपाय, डाइट और एक्सरसाइज
गले का मोटापा कम करने के लिए करें जॉ रिलीज एक्सरसाइज
फेस स्लिम एक्सरसाइज में नेक रोल करे
फेस वेट लॉस के लिए फिश पोज एक्सरसाइज
फेस पतला करने का तरीका बैलून फेस एक्सरसाइज
डबल चिन कम करने की एक्सरसाइज चिन लिफ्ट
स्लिम फेस के लिए करे रोटेट टंग एक्सरसाइज
शारीरिक व्यायाम के लिए करे वॉल प्रेस एक्सरसाइज
वॉल प्रेस एक्सरसाइज करने का तरीका
स्ट्रांग कोर के लिए करें वॉल प्रेस एक्सरसाइज
वॉल प्रेस एक्सरसाइज करने का तरीका और फायदे
वॉल प्रेस एक्सरसाइज क्या है