Skip to main content

वक्त की कमी की वजह से नहीं कर पाते एक्सरसाइज, ऑफिस में कुर्सी पर बैठे-बैठे आजमाएं ये पांच स्टेप्स

आजकल की व्यस्त जीवनशैली में लोगों के पास व्यायाम करने की फुर्सत नहीं होती। ऑफिस में दिन भर बैठे-बैठे काम करने के बाद कई तरह की लाइफस्टाइल-जनित बीमारियों के चपेट में आने के खतरे बढ़ जाते हैं। इसके अलावा गर्दन में दर्द, कमर दर्द, मोटापा आदि की आशंकाएं भी बढ़ जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे व्यायाम लेकर आए हैं जिन्हें आफिस में कुर्सी पर बैठे-बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 5 स्टेप ही फॉलो करने होते हैं।

1. अपनी कुर्सी पर आराम से बैठें। अब दोनों हाथों से कुर्सी के हैंडल को कस कर पकड़ते हुए बॉडी को ऊपर की तरफ उठाएं। पैर जमीन से ऊपर होने चाहिए। सीने को बाहर की ओर उठाते हुए कंधे को झुकाएं और 3-5 बार लंबी गहरी सांस लेने तक उसी पोज में रहें। इसे कम से कम दो बार करने की कोशिश करें।

2. लंबी सांस खींचते हुए दोनों हाथों को ऊपर उठाइए। ऊपर की ओर हाथों के पंजो को मिलाकर अपनी बाईं तरफ झुकिए। इस पोज में 5-8 बार सांस लेने तक रुकिए। फिर दूसरी तरफ भी इसे दुहराइए।

3. अब बैठे-बैठे ही अपने बाईं ओर मुड़िए। अपने बाएं हाथ से कुर्सी के पिछले हिस्से को थामे रखें। इस पोज में भी 5-8 बार सांस लेते हुए रुकिए। फिर दूसरी तरफ भी इसे दोहराइए।

4. अपने बाएं हाथ को अपनी पीठ की तरफ ले जाइए और दायें हाथ को सर की ओर से पीछे ले जाइए। अपने हाथों की उंगलियों को आपस में मिलाने की कोशिश कीजिए। इसे भी 5-8 बार सांस लेते हुए रोके रखिए और फिर हाथ बदल करने की कोशिश कीजिए।

5. अब बैठे-बैठ अपने बाएं पैर को अपने दायें पैर के घुटने पर ले जाइए। पीठ सीधी रखते हुए आगे की ओर झुकिए। कम से कम 5 बार सांस लेते हुए इस पोज में रुकिए। बाद में साइड बदल कर इसे दोहराइए।

url

Article Category

Article Related

Title
चश्मा हटाने के लिए एक्सरसाइज फिगर
वॉल प्रेस एक्सरसाइज के फायदे स्थिरता बढ़ाने में
आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रिलैक्सेशन एक्सरसाइज
मुगदर व्यायाम करने का तरीका
फेस की चर्बी कम करने की एक्सरसाइज
सुबह की एक्सरसाइज के फायदे मूड बेहतर करे
इंडियन क्लब ट्रेनिंग एक्सरसाइज फॉर कोर स्ट्रेंथ
व्यायाम के फायदे आपको सक्रिय रखें
शाम को एक्सरसाइज करने के फायदे मधुमेह से बचाये
लंबी उम्र के लिए करे नियमित एक्सरसाइज
मजबूत पाचनतंत्र के लिए एक्सरसाइज स्विमिंग
मुगदर व्यायाम की सावधानियां
बाइसिकल क्रंच एक्सरसाइज
क्रंच एक्सरसाइज करने का तरीका और उसके फायदे
क्रंच एक्सरसाइज के अन्य प्रकार
महिलाएं पेट की चर्बी कम कैसे करे बेसिक पुशअप एक्सरसाइज से
महिलाओं का बेली फैट कम करने की एक्सरसाइज सिट-अप
निकला पेट अंदर करने का उपाय थ्रेड नीडल एक्सरसाइज
महिलाएं इन एक्सरसाइज की मदद से पा सकती है फ्लैट पेट
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए साइकिलिंग एक्सरसाइज
पाचन तंत्र को मजबूत बनाने के लिए साँस लेने का व्यायाम
स्वस्थ पाचन क्रिया के लिए पुशअप एक्सरसाइज
फ्लैट पेट के लिए महिलाओं के व्यायाम
महिलाओं के पेट कम करने की एक्सरसाइज साइड प्लैंक
पाचन को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज सिट-अप
मजबूत पाचन तंत्र के लिए क्रंच एक्सरसाइज
पाचन को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज है तेज चलना
पाचन को मजबूत बनाने वाली एक्सरसाइज
एक्सरसाइज करने के फायदे ऊर्जा दिलाये
मुगदर एक्सरसाइज करने के फायदे सम्पूर्ण शारीरिक कसरत में –
लेग एक्सरसाइज करने के फायदे वजन कम करने में
फेस स्लिम करने के लिए करे लिप पुल एक्सरसाइज
आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज में पास और दूर फोकस करे
आँखों की रोशनी तेज करने की एक्सरसाइज में 20-20-20 नियम को फॉलो करें
हिप फैट को कम करने के लिए इन एक्सरसाइज को शामिल करना
सप्ताह में 5 दिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें
गालों के लिए व्यायाम
फेस पतला करने के व्यायाम में एक्स और ओ बोलें
एक हफ्ते में हिप का फैट कम करने के घरेलू उपाय, डाइट और एक्सरसाइज
गले का मोटापा कम करने के लिए करें जॉ रिलीज एक्सरसाइज
फेस स्लिम एक्सरसाइज में नेक रोल करे
फेस वेट लॉस के लिए फिश पोज एक्सरसाइज
फेस पतला करने का तरीका बैलून फेस एक्सरसाइज
डबल चिन कम करने की एक्सरसाइज चिन लिफ्ट
स्लिम फेस के लिए करे रोटेट टंग एक्सरसाइज
शारीरिक व्यायाम के लिए करे वॉल प्रेस एक्सरसाइज
वॉल प्रेस एक्सरसाइज करने का तरीका
स्ट्रांग कोर के लिए करें वॉल प्रेस एक्सरसाइज
वॉल प्रेस एक्सरसाइज करने का तरीका और फायदे
वॉल प्रेस एक्सरसाइज क्या है